चकरपुर बनखंडी मन्दिर के समीप बुजुर्ग व्यक्ति को बाघ ने बनाया निवाला । बीते एक पखवाड़े में दूसरी घटना से ग्रामीणों में आक्रोश ।

चकरपुर बनखंडी मन्दिर के समीप बुजुर्ग व्यक्ति को बाघ ने बनाया निवाला । बीते एक पखवाड़े में दूसरी घटना से ग्रामीणों में आक्रोश ।

खबरे शेयर करे :

 

*मेरो पहाड़*

खटीमा – चकरपुर बनखंडी मन्दिर के समीप बुजुर्ग व्यक्ति को बाघ ने बनाया निवाला बीते एक पखवाड़े के अंदर दूसरी घटना होने से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है । जानकारी के अनुसार प्रेम चन्द पुत्र कालुचंद सुबह जब काम पर निकले तो सम्भवतः पहले से घात लगाकर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गयी प्रेम चन्द चकरपुर महेंद्र बल्दिया की दुकान में काम करते थे आसपास के ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को एवं पुलिस प्रशासन को दी यह बा घ इससे पूर्व में भी 15 20 दिन पहले इसी ग्राम सभा के रामेश्वर पुत्र टनी राणा को भी अपना निवाला बन चुका है लगभग 8 से 10 लोगों को घायल कर चुका है जब इस घटना की जानकारी समस्त ग्राम में फैली तो सभी ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला पुलिस प्रशासन सहित वन विभाग के आला अधिकारियों को जनता ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और बाघ को तुरंत पकडनै कै लिए पिंजरा लगा करके इसको कहीं और छोड़ने के लिए कहां गया और ऐसा न होने पर ग्रामीणों ने अनशन करके जाम लगाने की भी चेतावनी दे डाली घटना के दो ढाई घंटे बाद जब रेंजर महेश चंद जोशी मौके वारदात पर पहुंचे तो जनता ने उनको काफी खरि-खोटी सुनाइ और सव को उठाने से मना कर दिया रेंजर्स महेश चंद जोशी द्वारा एसडीओ सचित वर्मा को फोन किया गया और उसके बाद जब मौके पर एसडीओ सचिता वर्मा पहुंची तो उन पर भी ग्रामीण भड़क उठे लेकिन एसडीओ सचिता वर्मा द्वारा जब ग्रामीणों को हर संभव सहयोग करने के लिए कहा गया तो उसके बाद बड़ी मुश्किल से ग्रामीण शांत हुए और ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र राज और क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश चंद को एसडीओ सचिता वर्मा द्वारा लिखित रूप से आश्वासन पत्र देने को कहा और यदि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा हुई तो ग्रामीण आरपार की लड़ाई लड़ेंगे ग्रामीणों की इस परेशानी को देखते हुए एसडीओ सचिता वर्मा ने सभी ग्रामीणों को अस्वस्थ करते हुए कहा कि हर संभव कोशिश और भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और वन विभाग द्वारा हर वक्त इस क्षेत्र में ग्रस्त कराई जाएगी उसके बाद ही ग्रामीणों ने सव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया मौके वारदात पर एसडीओ सचिता वर्मा रेंजर्स महेश चंद्र जोशी एस आई कै सी पंत तहसीलदार हिमांशु जोशी सैकड़ो ग्रामीण एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे


खबरे शेयर करे :
Previous post

केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा का जनपद चंपावत पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत । भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से किया स्वागत । केंद्रीय मंत्री ने शारदा घाट में आयोजित गंगा आरती में भी किया प्रतिभाग।

Next post

गंगा दशहरा पर उत्तराखंड भ्रमण को आये जय माता दी ग्रुप ने लड़ीधूरा मंदिर को दान किये चौसठ हजार रुपये की धनराशि भविष्य में और सहयोग करने का दिया आश्वासन ।