आखिरकार दबाव के बाद जाना ही पड़ा डॉ कुलदीप सिंह यादव को । स्वास्थ्य निदेशालय कुमाऊँ मंडल नैनीताल किया गया सम्बद्ध
*मेरो पहाड़ *
चम्पावत – एसीएमओ पद पर रहते हुए महिला स्वास्थ कर्मियों के साथ अभद्रता के मामले में डॉ कुलदीप यादव को आखिरकार जिले से जाना ही पड़ा । भारी जनाक्रोश के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें स्वास्थ्य निदेशालय कुमाऊँ मंडल नैनीताल सम्बद्ध कर दिया गया । लगातार डॉ यादव को हटाने की मांग होती रही थी आज मुख्यमंत्री प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में चंपावत के जनप्रतिनिधि ,व्यापार संघ पदाधिकारी व स्थानीय लोगो ने डीएम चंपावत से मिल कर उन्हें शीघ्र हटाने की मांग की अगर इसका संज्ञान नही लिया गया तो अनशन करने की धमकी दे डाली । हालांकि डीएम चंपावत के द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया था । जिसे देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता साह के द्वारा आदेश जारी करते हुए डॉक्टर कुलदीप यादव को तत्काल प्रभाव से चिकित्सा स्व परिवार कल्याण मंडल नैनीताल संबंध किए जाने के आदेश दिए गए ।