बनबसा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई 02.70 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
खबरे शेयर करे :
*मेरो पहाड़*
चंपावत/बनबसा – बनबसा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ऑपरेशन क्रैक डाउन के क्रम में थाना बनवसा, एस0ओ0जी0/द्वारा बनवसा क्षेत्र सें 02.70 ग्राम स्मैक व 01 नेपाली मो0 सा0 सहित 01 स्मैक तस्कर गिरफ्तार किया गया *अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चम्पावत* के निर्देशानुसार तथा *क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर* के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो/एस0ओ0जी0 व ए0एन0टी0एफ0 को निर्देशित किया गया है। जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत *थानाध्यक्ष बनवसा लक्ष्मण सिंह जगवाण* के कुशल नेतृत्व में उ0निo जितेन्द्र सिह बिष्ट द्वारा स्ट्रांग फार्म के पास नेशनल हाईवे पर एक नेपाली मो०सा० में 01 अभियुक्त को 02.70 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना बनबसा में मुOFIR NO-71/2024 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम पंजीकृत किया गया है।
पुछताछ का विवरण अभियुक्तगणों ने पुछताछ मे बताया कि वह स्मैक नानकमत्ता क्षेत्र से लाकर नेपाल में स्मैक को ऊंचे दामों में बेचता है ।
बेचने वाले आयुक्त का नाम – कैलाश बिष्ट पुत्र वीर बहादूर बिष्ट निवासी वार्ड नंबर 7 भीम दत्त हल्दूसाल जिला कंचनपुर नेपाल उम्र 30 वर्ष के क़ब्ज़े से 02.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद l
नेपाली मोटर साईकल बजाज पल्सर।
अभियुक्त को पकड़ने वालों में पुलिस टीम से थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह थाना बनवसा,उ0नि0 जितेन्द्र सिंह बनवसा,
हेoकाo जगबीर सिह बनबसा, हेoकाo गणेश बिष्ट एसओजी,
काo ललित सिह बनबसा, और अन्य पुलिस कर्मी रहे मौजूद।