चाचा को तमंचे से गोली मारने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।विगत दिनों नायक गोठ का था मामला।

चाचा को तमंचे से गोली मारने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।विगत दिनों नायक गोठ का था मामला।

खबरे शेयर करे :

 

मेरो पहाड़

टनकपुर – बीते 9 जुलाई की देर रात नायकगोठ में एक भतीजे द्वारा पारिवारिक कलह के चलते गोली मार दी तो आज उक्त अभियुक्त कार्तिक सिंह पुत्र राजीव सिंह को चिड़िया घोल एसएसबी कैम्प से गिरफ्तार किया गया । पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि अभियुक्त कार्तिक पुत्र राजीव सिंह, निवासी नायकगोठ टनकपुर द्वारा अपने पिता राजीव सिंह व मां दीपा देवी के उकसाने पर वादिनी के पति व परिवार को जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किए गए जिसमें वादिनी के पति दीपक सिंह को गोली लगने के कारण उन्हें उपचार हेतु राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा बरेली में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्त वादिनी तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया है अभियुक्त को आज दिनांक 12/7/ 2024 को चिड़िया गोल ssb कैंप के आगे किरोड़ा पुल बस्तियां के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही में घटना में प्रयुक्त तमंचे को बरामद किया गया उन्होंने बताया कि अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 351(3), 238 भारतीय न्याय संहिता, 3/25 शस्त्र अधिनियम की वृद्धि की गई है । इस अवसर पर कोतवाल योगेश उपाध्याय, दिलबर नेगी, मनोज,सुरेंद्र कोरंगा,ओम प्रकाश, आदि लोग शामिल थे ।


खबरे शेयर करे :
Previous post

वरिष्ठता रद्द किए जाने पर भड़के वन विकास निगम कर्मचारी ने किया प्रदर्शन।

Next post

बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव फिर कांग्रेस की झोली में कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह ने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी को 5 हजार 224 मतों से दी शिकस्त ।