बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव फिर कांग्रेस की झोली में कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह ने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी को 5 हजार 224 मतों से दी शिकस्त ।

बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव फिर कांग्रेस की झोली में कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह ने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी को 5 हजार 224 मतों से दी शिकस्त ।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव फिर काँगेस की झोली में रही । कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी को 5 हजार 224 मतों से शिकस्त दी । पीजी कॉलेज गोपेश्वर में मतगणना कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई हैं। मतगणना 15 राउंड तक जारी रही l कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला को 27696 व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 22691 मत मिले l हिम्मत सिंह को 485 व नवल खाली निर्दलीय को 1786 तथा नोटा को 813 मत मिले l कुल वोट 53380 मत पड़े थेl
लखपत बुटाेला में अपनी जीत का श्रेय बद्रीनाथ की जनता को दिया है l उन्होंने कहा कि यह नैतिकता व भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत है l


खबरे शेयर करे :
Previous post

चाचा को तमंचे से गोली मारने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।विगत दिनों नायक गोठ का था मामला।

Next post

जिओ पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी में युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में तैयारी करने में मिल रही मदद ।लाइब्रेरी में अध्ययन से दर्जनों युवाओं को मिल चुकी है सफलता ।