बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव फिर कांग्रेस की झोली में कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह ने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी को 5 हजार 224 मतों से दी शिकस्त ।
*मेरो पहाड़*
बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव फिर काँगेस की झोली में रही । कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी को 5 हजार 224 मतों से शिकस्त दी । पीजी कॉलेज गोपेश्वर में मतगणना कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई हैं। मतगणना 15 राउंड तक जारी रही l कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला को 27696 व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 22691 मत मिले l हिम्मत सिंह को 485 व नवल खाली निर्दलीय को 1786 तथा नोटा को 813 मत मिले l कुल वोट 53380 मत पड़े थेl
लखपत बुटाेला में अपनी जीत का श्रेय बद्रीनाथ की जनता को दिया है l उन्होंने कहा कि यह नैतिकता व भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत है l