जिओ पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी में युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में तैयारी करने में मिल रही मदद ।लाइब्रेरी में अध्ययन से दर्जनों युवाओं को मिल चुकी है सफलता ।
*मेरो पहाड़*
टनकपुर – जिओ पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी में युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में तैयारी करने पर बहुत मदद मिल रही है जिससे दर्जनों युवा को सफलता भी मिल चुकी है युवाओं का लाइब्रेरी में आकर पढ़ने अभियान बहुत जोरों से चल रहा है जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने बताया है लाईब्रेरी में बच्चों के एडमिशन हो रहे हैं बच्चों से किसी भी प्रकार कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है समिति का मुख्य उद्देश्य बच्चों के लिए निशुल्क लाईब्रेरी की व्यवस्था करना है लाईब्रेरी ठंडा पानी आरो सहित, फ्री वाई-फाई, किताबें बैठने कीऔर पंखों की उचित व्यवस्था की गई है नागरिक पुस्तकालय का शुभारंभ पूर्व उपजिलाधिकारी महोदय श्री हिमांशु कफल्टिया जी द्वारा बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के उद्देश्य से की गई।