नगर पालिका प्रशासन पर अवैध रूप से मांस बिक्री होने पर मिलीभगत का लगाया आरोप । उप जिलाधिकारी से मिल मांस की अवैध बिक्री बन्द करने को दिया ज्ञापन ।
खबरे शेयर करे :
*मेरो पहाड़*
रिपोर्ट हेमन्त कुमार
खटीमा नगर पालिका क्षेत्र में लंबे समय से मांस की अवैध बिक्री करने वालो के साथ नगर पालिका प्रशासन की मिली भगत होने को लेकर आज लोगो ने उपजिलाधिकारी को इसे बंद को ज्ञापन दिया । भाजपा नेता कामिल खान के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने नगर पालिका परिषद पर खटीमा क्षेत्र के अंतर्गत लंबे समय से बड़े मांस की दुकान अवैध रूप से चलाये जाने का आरोप लगाया लोगो का कहना है क्षेत्र में ना तो स्लाटर हाउस बना हुआ है ना ही किसी प्रकार के मानकों ध्यान में रखा जा रहा है ज्ञापन देने वालों ने आरोप लगाया की नगर पालिका प्रशासन की मिली भगत से मांस बेचा जा रहा है । उन्होंने कहा कि पूर्व में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को इस सम्बंध में अवगत कराया गया था लेकिन अधिशासी अधिकारी द्वारा इस पर कोई कार्रवाई ना किये जाने के पश्चात लोगों द्वारा उप जिला अधिकारी को अवगत कराया गया । उन्होंने बताया कि उक्त बात का संज्ञान लेकर उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे वहां पहुंचकर बड़े मांस को जप्त कर दुकान को सीज किया वहीं उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया लोगो ने ज्ञापन के माध्यम से उन्हें अवगत कराया जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करते हुए बड़े मांस को जप्त कर दुकान को सीज किया । इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में कामिल खान, जीवन धामी, भवानी भंडारी, जफर खान ,मुन्ना, शेरखान, मुस्तकीम मलिक,तारिक मलिक इत्यादि लोगों उपस्थित रहे।