वन विभाग खटीमा ने अवैध रूप से आम से भरा ट्रक पकड़ा चालक मौके से फरार, आई एफ एस प्रशिक्षु राहुल मिश्रा ने मीडिया को बताया कि बनबसा से एक ट्रक UK 06CA 4086 जो अवैध रूप से आम की लकड़ी ला रहा था इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग द्वारा पीछा करने पर उसको टोल प्लाजा खटीमा में पकड़ा और ड्राइवर मौके से फरार हो गया ट्रक संख्या UK06 CA 4086 की चेकिंग करने पर पाया गया कि उसमें आम की लकड़ी लाने के कोई दस्तावेज नहीं थे और आम से भरे ट्रक को वन विभाग गेस्ट हाउस के कैंपस में खड़ा कर दिया है।