वन विभाग ने अवैध रूप सेआम से भरा ट्रक पकड़ा।

वन विभाग ने अवैध रूप सेआम से भरा ट्रक पकड़ा।

खबरे शेयर करे :

 

*मेरो पहाड़*

रिपोर्ट-हेमन्त कुमार

 

वन विभाग खटीमा ने अवैध रूप से आम से भरा ट्रक पकड़ा चालक मौके से फरार, आई एफ एस प्रशिक्षु राहुल मिश्रा ने मीडिया को बताया कि बनबसा से एक ट्रक UK 06CA 4086 जो अवैध रूप से आम की लकड़ी ला रहा था इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग द्वारा पीछा करने पर उसको टोल प्लाजा खटीमा में पकड़ा और ड्राइवर मौके से फरार हो गया ट्रक संख्या UK06 CA 4086 की चेकिंग करने पर पाया गया कि उसमें आम की लकड़ी लाने के कोई दस्तावेज नहीं थे और आम से भरे ट्रक को वन विभाग गेस्ट हाउस के कैंपस में खड़ा कर दिया है।


खबरे शेयर करे :
Previous post

सीबीएसई क्लस्टर 19 गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप 2024 का हुआ समापन।

Next post

काम बंद ! दिन भर रोड़ खुलने की टकटकी लगाए यात्रीयो को निराशा । जान जोखिम में डाल दिनभर की मेहनत के बाद भी नही खुल सका स्वाला एनएच । कल दोपहर तक हल्के जबकि दिनभर के लिए भारी वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबन्धित ।