सुरई रेंज के अंदर कटान को लेकर भुवन कापड़ी ने वन विभाग पर उठाए सवालिया निशान ।

सुरई रेंज के अंदर कटान को लेकर भुवन कापड़ी ने वन विभाग पर उठाए सवालिया निशान ।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

रिपोर्ट – हेमंत कुमार

 

खटीमा कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने आज प्रेस वार्ता कर वन विभाग की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान उठाए उनके अनुसार खटीमा उप प्रभाग के सुरई रेंज में लॉट नंबर 50 में वन विभाग द्वारा पेड़ों की छपान में 24294 सागौन के पेड़ों की छपान में लगभग 21547 पेड़ों को अनफिट कर दिया जो लगभग 89% पेड़ अनफिट कर दिए गए और 89% अनफिट है तो बिना विभागीय प्रक्रिया पूरी किये छपान और कटान क्यों कर दिया अति शीघ्रता में वन विभाग द्वारा अनफिट पेड़ क्यों काट दिए गए यदि पेड़ साउंड कैटेगरी के होते तो लकड़ी का घनत्व 70% निकलता और यदि पेड़ फिट होते तो पेड़ों का घनत्व 50% निकलता है यदि पेड़ अनफिट है तो पेड़ों का घनत्व 30% , छपान से पहले ही पेड़ों का घनत्व कम क्यों कर दिया गया , राजस्व की हानि होना निश्चित है ऐसे में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत और भ्रष्टाचार साफ दर्शाती है कटान निष्पादन है जिसमें जड़ों को भी निकाल दिया जाएगा जिस कारण उसमें इसकी जांच के सबूत भी नहीं मिलेंगे इसके अलावा इसी रेंज में साल के पेड़ों का भी कटान होना है इस संबंध में वन विभाग के कंजरवेटर अधिकारी और कर्मचारियों को सस्पेंड और अटैक करते हैं और जब मामला उठता है तो उसमें भी स्टे कर देते हैं उत्तराखंड सरकार से निवेदन है कि जो दोषी अधिकारी या कर्मचारी है उनके खिलाफ शक्त से शक्त कार्रवाई की जाए।


खबरे शेयर करे :
Previous post

25 वा राज्य स्थापना दिवस चंपावत जिले में सादगी से मनाया गया। जिलामुख्यालय में आन्दोलनकारियो को परिचय पत्र वितरित कर उनके योगदान की सराहना की गयी ।

Next post

टनकपुर ग्राम सभा छिनी गोठ की मनीषा ने जीता स्वर्ण पदक।