लोहाघाट में बढ़ने लगा गुलदार का आतंक । क्षेत्र में पिजड़ा लगाने के साथ ही वन विभाग की टीमें लगातार कर रही है गश्त ।
खबरे शेयर करे :
*मेरो पहाड़*
जिले के लोहाघाट में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है । जगह जगह आये दिन गुलदार दिखने से लोग दहशत में है जिसे देखते हुए वन विभाग द्वारा लोगो को सतर्क रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है । वन क्षेत्राधिकारी दीप चन्द्र जोशी ने बताया कि पिछले दिनों गुलदार के हमले के बाद ग्रामीण डरे व सहमे है । जिसे देखते हुए वन विभाग की टीम रात दिन गश्त कर रही है । और लोगों को गुलदार के आतंक से बचने के लिए जागरूक भी कर रही है ।उन्होंने बताया कि गांव में पिंजरे लगाकर रात दिन शहर में गांव व सड़कों में गश्त किया जा रहा है और जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा वही वन क्षेत्र अधिकारी दीप जोशी ने लोगो से अपील की है कि अगर गुलदार या कोई वन्य जीव आपको दिखता है तो तुरंत आप वन विभाग को कॉल कीजिए । साथ ही समूह में रहे रात में हमेशा उजाले का उपयोग करे ।