टनकपुर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्तिया में वनाग्नि की रोकथाम व वन जीव सुरक्षा के तहत गोष्ठी का किया आयोजन ।
खबरे शेयर करे :
मेरो पहाड़
टनकपुर शारदा रेंज के अंतर्गत राजकीय उच्यतर माध्यमिक विद्यालय बस्तिया में वन विभाग द्वारा वनाग्नि से रोकथाम व वन्य जीव सुरक्षा के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया । विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या स्वास्तिक भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में विभाग के कर्मियों द्वारा वनों को आग से बचाने , उनके संरक्षण करने व वन्य जीवों से सुरक्षा करने संम्बन्धित विभिन्न जानकारियां दी गयी । साथ ही बच्चों द्वारा भी अपने अपने विचार साझा किये गये । गोष्ठी में वन दरोगा महेश सिंह अधिकारी, देव सिंह राणा, गिरीश सिंह , नरेंद्र राणा, निकिता, ज्योति पन्त, माया बिष्ट, योगेश,इंदर, बलदेव, दिनेश,जगदीश विक्रम आदि लोग मौजूद रहे ।