*मेरो पहाड़*
रूद्रपुर । अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो किलो से अधिक अफीम के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दरऊ रोड खमरिया तिराहे पर एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटर साईकिल दरऊ की ओर से आ रही थी तभी पुलिस को देखकर बाइक सवार दो लोग मोटरसाईकिल को मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे जिस पर पुलिस ने पीछा करके दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम अरविन्द सक्सैना पुत्र रामचन्द्र सक्सैना निवासी ग्राम भरतपुर तहसील फरीदपुर जिला बरेली और दूसरे ने अपना नाम विवेक सक्सैना पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम खेडा थाना भमौरा तहसील आवला जिला बरेली बताया। उनके हाथ में पकडे थैले की तलाशी लेने पर उसमें 2 किलो 23 ग्राम अफीम बरामद हुयी। इसके अलावा दोनों के कब्जे से एक एक मोबाइल और कुल 600 रूपये की नगदी भी बरामद हुयी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।