पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया कुमायूं मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर प्रथम बार खटीमा आगमन पर पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा वह टनकपुर ने फूल मालाओं से लादकर जबरदस्त ढंग से किया भव्य स्वागत,अशोक गुलाटी द्वारा मरते दम तक पत्रकारों के हितों की रक्षा करने का दिया गया वचन।

पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया कुमायूं मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर प्रथम बार खटीमा आगमन पर पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा वह टनकपुर ने फूल मालाओं से लादकर जबरदस्त ढंग से किया भव्य स्वागत,अशोक गुलाटी द्वारा मरते दम तक पत्रकारों के हितों की रक्षा करने का दिया गया वचन।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

रिपोर्टर – हेमंत कुमार

उत्तराखंड राज्य में जिला ऊधमसिंहनगर की तहसील खटीमा में कल दिनांक 18 दिसंबर सन 2024 दिन बुधवार को पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया की उत्तराखंड प्रांत के खटीमा इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक मंडी समिति परिषद खटीमा के अतिथि गृह में संपन्न हुई जिसमें पत्रकारों द्वारा नवनियुक्त पत्रकार प्रेस परिषद उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी का प्रथम बार खटीमा आगमन पर फूल मालाओं और सीनरी देकर जबरदस्त ढंग से भव्य स्वागत किया गया। उत्तराखंड प्रांत के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया अशोक गुलाटी से प्रदेश के समस्त पत्रकारों की हितों की रक्षा करने के लिए पहले की तरह आवाज बुलन्द करने की अपेक्षा की गई। आपको बता दे कि अशोक गुलाटी द्वारा कुमायूं मंडल प्रभारी के रूप में हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष किया जाता रहा है और किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न उनके समय में बर्दाश्त नहीं किया गया है आज अपेक्षा की गई है कि अशोक गुलाटी उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष बनने के बाद पत्रकारों के हितों में पूर्व की तरह आवाज बुलंद करते रहेंगे और उनके संघर्ष के लिए जिस प्रकार से रात दिन एक कर कार्य करते रहे हैं उसी प्रकार से हमेशा पत्रकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। आज की बैठक का संचालन पत्रकार गणेश पुजारा द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी द्वारा उपस्थित पत्रकार बंधुओ का हार्दिक अभिनंदन किया गया और अशोक गुलाटी द्वारा घोषणा की गई कि भरत सिंह चुफाल को प्रदेश सचिव और अजय गुप्ता कुमायूं मंडल उपाध्यक्ष पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया को कुमायूं मंडल महामंत्री तत्काल प्रभाव से नियुक्त कर दिया गया है। इस अवसर पर सभी पत्रकार साथियों ने अपने अपने विचार रखें और पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया के पत्रकारों की समस्याओं को भी सामने रखा उक्त अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी का आभार व्यक्त किया गया अशोक गुलाटी ने अवगत कराया कि पत्रकार प्रेस परिषद इकाई के सभी पत्रकारों को दो लाख पच्चीस हजार रुपए का एक्सीडेंटल बीमा मिलेगा और पत्रकारों का वार्षिक शुल्क₹500 से घटाकर ₹100 कर दिया गया है। अशोक गुलाटी ने बताया कि लघु समाचार पत्रों के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री और डीजीपी से मुलाकात कर अवगत कराया जाएगा। अशोक गुलाटी ने यह भी बताया है कि दिल्ली में पत्रकार प्रेस भवन बन रहा है इसमें पत्रकारों के लिए निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी। जिला स्थाई समिति की अभी तक बैठक न होने को लेकर और पत्रकारों के उत्पीड़न और समस्याओं को लेकर उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से मिला जाएगा। इस अवसर पर प्रेस क्लब खटीमा के अध्यक्ष हरि नारायण अग्रवाल पत्रकार प्रेस परिषद के कुमायूं मंडल महामंत्री तथा वर्तमान में प्रदेश सचिव पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया भरत सिंह चुफाल, कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष एवं वर्तमान में कुमाऊं मंडल महामंत्री पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया अजय गुप्ता, नगर अध्यक्ष खटीमा अशोक सरकार, अध्यक्ष टनकपुर नवीन भट्ट, महामंत्री गुड्डू खान, पत्रकार माया शंकर, टोनी वर्मा, पत्रकार विजय, पत्रकार दीपक यादव, पत्रकार आमिर अंसारी, पत्रकार सलीम, पत्रकार ईश्वर सिंह ,पत्रकार विजय कुमार, पत्रकार अमित कुमार , पत्रकार हेमंत कुमार, पत्रकार अनुज शर्मा, पत्रकार मुस्तकीम अंसारी, पत्रकार सुंदर बहादुर पत्रकार वेद प्रकाश, और टनकपुर से पत्रकार राजीव गुप्ता, उत्तर प्रदेश के न्यूरिया से पत्रकार अनस और पत्रकार नदीम हुसैन इत्यादि सभी पत्रकार प्रेस परिषद के दर्जनों पत्रकार अशोक गुलाटी नवनियुक्त उत्तराखंड प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में उपस्थित हुए और उनका जोरदार ढंग से सभी उपस्थित पत्रकारों ने भव्य स्वागत किया। उक्त अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया अशोक गुलाटी ने बताया कि किसी भी कीमत पर पत्रकारों का उत्पीड़न पूरे प्रदेश में बरदाश्त कतई नहीं किया जाएगा उन्होंने अवगत कराया जब तक उनके शरीर में जान है वह पत्रकारों के हितों की रक्षा करने के लिए अपनी अंतिम सांस तक पत्रकार हितों के लिए लड़ते रहेंगे।


खबरे शेयर करे :
Previous post

निकाय चुनाव के दावेदारों की नब्ज टटोल ले गए भाजपा पर्यवेक्षक । नगर पालिका अध्यक्ष के लिए चम्पावत से 10 तो लोहाघाट से 5 लोगों ने की अपनी अपनी दावेदारी ।

Next post

आदर्श चंपावत की परिकल्पना के तहत कल होगा साइंस सेंटर का भूमि पूजन ।