कांग्रेसियों ने फूंका गृहमंत्री अमित शाह का पुतला।
*मेरो पहाड़*
रिपोर्ट- हेमन्त कुमार
गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ आज उत्तराखंड के उप नेता प्रतिपक्ष/ खटीमा विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चौक पर गृहमंत्री अमित शाह के पुतले का दहन कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विधायक कापड़ी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान की खूबसूरती है कि वो भारतवर्ष में सभी धर्म के लोगों को अलग-अलग भाषा बोली, अलग-अलग भौगोलिक परिस्थितियों एवं खान-पान के बावजूद कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक सूत्र में बांधता है। गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी की गई है। जिसके लिए गृहमंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए एवं गृहमंत्री को सार्वजनिक रूप से पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।