समान नागरिक संहिता बिल को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी उत्तराखंड बिल लागू करने वाला बना पहला राज्य
*मेरो पहाड़*
देहरादून – उत्तराखंड सरकार के समान नागरिक संहिता बिल को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी को उत्तराखंड की बीजेपी सरकार को एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। महज 18 माह के भीतर ही सत्ता संभालने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में पहल सरकार बनते ही कर दी थी। विधानसभा में पास होने के बाद इसे राज्यपाल की मंजूरी के बाद इस बिल को स्वीकृत होने के लिए राष्ट्रपति को भेजा गया था। जिसे आज मंजूर कर लिया गया, जिसके बाद समान नागरिक संहिता कानून लागू करने वाला उत्तराखंड देश में पहला राज्य बन गया है ।