प्रेम और स्नेह की मिठास से भरे जूठे बेर ने किया शबरी का उद्धार ।

प्रेम और स्नेह की मिठास से भरे जूठे बेर ने किया शबरी का उद्धार ।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

टनकपुर (चम्पावत) देवभूमि रामलीला समिति छीनी गोठ के तत्वावधान में इन दिनों श्री रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है । शिवरात्रि से प्रारम्भ इस रामलीला में राम लक्ष्मण के साथ शबरी मिलन व प्रेम और स्नेह की मिठास से भरे जूठे बेर से शबरी का उद्धार के साथ ही सुग्रीव मिलन व बाली सुग्रीव युद्ध का मंचन किया गया । वही रामलीला मंचन को लेकर लोगो मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा है लोग देर रात तक मंचन का आनंद ले रहे है देवभूमि रामलीला समिति के अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगो के सहयोग से इस रामलीला का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि शिवरात्रि से प्रारम्भ यह रामलीला 14 दिन चलेगी जिसके लिए लोगों में खास उत्साह है । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता महेश मुरारी, भाजपा जिला महिला युवा मोर्चा सुनीता मुरारी, आरएसएस के कार्यकर्ता जगदीश जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता भुवन कथायत, देवभूमि रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रदीप जोशी, हरीश जोशी गोविंद चौड़ाकोटी और नारायण दत्त चिलकोटी, सचिव मुकेश जोशी, ग्राम प्रधान पूजा जोशी, श्याम सिंह बिष्ट, शाहिद प्रदीप बिष्ट, कार्यकर्ता भारत मोहनी, बृजेश जोशी, सुनील नरियाल, आशीष जोशी, विपिन नरियाल, शुभम जोशी, नीरज गौतोड़ी, नवीन जोशी, राम जोशी, सुमित सावंत, सुमित नरियाल, हरीश कांडपाल, प्रकाश जोशी, मनोज जोशी, मोहन जोशी, शाहिद और अन्य कार्य करता रहे।
हार्मोनियम मे उदय सिंह बिष्ट व तबले में प्रकाश जोशी रहे


खबरे शेयर करे :
Previous post

आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही चम्पावत जिले में प्रचार सामग्री हटाने की कार्यवाही शुरू जिलाधिकारी ने किया निर्वाचन कंट्रोल रूम सहित विभिन्न निर्वाचन प्रयुक्त कक्षों का स्थलीय निरीक्षण

Next post

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता लगने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार चंपावत में पत्रकार बंधुओं के साथ की गई प्रेस वार्ता।