चुनाव में समयबद्धता और अनुशासन का रखें विशेषध्यान:जिलाधिकारी

चुनाव में समयबद्धता और अनुशासन का रखें विशेषध्यान:जिलाधिकारी

खबरे शेयर करे :

मेरो पहाड़

मतदान दिवस में पोलिंग पार्टियों के साथ साथ सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों की सक्रियता मतदान कार्यक्रम को सफल बनाती हैं। समयबद्धता और अनुशासन का विशेष ध्यान रखते हुए मतदान को निर्बाध रूप से पूर्ण कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें। ये बातें जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सभागार भवन में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही

उन्होंने कहा कि सभी को व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण के माध्यम से अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों को अनुपालन करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा पोलिंग पार्टियों की रवानगी से लेकर उन्हें संबंधित बूथों पर पहुंचने, मतदान संपन्न कराने के साथ-साथ ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें जमा करने तक सेक्टर मजिस्ट्रेट गंभीरतापूर्वक सक्रिय रहेंगे। ईवीएम जमा होने के बाद संबंधित रिटर्निंग आफिसरों की अनुमति से ही सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट वापस जाएंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे की किसी भी अधिकारी का फोन बंद नहीं होना चाहिए। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से बूथों के भ्रमण के दौरान की स्थिति के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा की पोलिंग पार्टियों के मतदान केंद्र में पहुंचने के बाद किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे।
निर्वाचन के दौरान सभी कार्मिक आदर्श आचार संहिता का भलीभाती का अनुपालन करेंगे।
इसके अलावा मतदान बूथों का नियमित निरीक्षण करते रहे।

लोकसभा में लगे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा की निर्वाचन में लगे सभी कार्मिक अपना मधुर व्यवहार बनाए रखे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट ईवीएम व वीवी पैट का कनेक्शन, माकपोल, ईवीएम सील करने आदि को पूरी मन चित से ध्यानपूर्वक सीख लें। ताकि मतदान दिवस के दिन समस्या का तत्काल निराकरण कर सकें। कहा, निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों का अध्ययन कर निर्देशों का अक्षरशः पालन रहें।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेटो के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर एम पी जोशी, जीवन कालोनी, पी सी उपाध्याय तथा नीरज पांडे ने ईवीएम व वीवी पैट के कनेक्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वीवी पैट से व वीवी पैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट करें। उन्होंने मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तार पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताया गया कि प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता की पहचान करेंगे। द्वितीय मतदान अधिकारी मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी अंगुली पर अमिट स्याही लगाकर, मतदाता रजिस्टर पर मतदाता का विवरण अंकित करेंगे। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि मतदान अधिकारी तृतीय कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होगें। उन्होंने चैलेंज वोट, टेन्डर वोट, कम्पेनियन, मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर आदि पर भी विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि मॉकपोल कराने के बाद कंट्रोल यूनिट को क्लियर अवश्य करें तथा वीवी पैट के ड्राप बाक्स में गिरी मॉकपाल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर पिंक पेपर से सील करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के चेक मेमों पर विस्तार से चर्चा की। कहाकि सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रत्येक मतदेय स्थल के लिए अलग – अलग प्रपत्रों पर चेक मेमों के अनुसार अपनी रिपोर्ट तैयार करनी होगी ।
इसके अतिरिक्त मतदान के दौरान भरें जाने वाले प्रपत्रों व लिफाफों पर चर्चा की गई।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 150 कार्मिकों में 143 कार्मिक उपस्थित रहे तथा 7 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो भी अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित रहे उन्हें लगातार दो दिनों तक प्रशिक्षण कार्यक्रम में आने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजित होने वाले निर्वाचन में जो भी बैठक होती है उसमें जो भी अधिकारी या कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाएगा तो उसके खिलाफ लोक अधिनियम की धारा के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों को पूर्ण निष्ठा तथा जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक नोडल कार्मिक मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला विकास अधिकारी डी एस दिगारी, खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी सहित विधानसभा क्षेत्र चंपावत के समस्त जोनल एवम सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे :
Previous post

प्रतियोगिताएं प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए नए अवसर प्रदान करती है -जोशी

Next post

रेलवे प्रशासन के उत्पीड़न को लेकर टनकपुर संयुक्त संघर्ष समिति ने दिया मुख्यमंत्री के नाम कैंप कार्यालय में ज्ञापन । रेलवे अपनी जमीन से 21 मार्च से हटाएगी अतिक्रमण ।