चंपावत: फुलारा गांव के समीप डंपर और बाइक की भीषण भिड़ंत, बाइक सवार की मौत।

चंपावत: फुलारा गांव के समीप डंपर और बाइक की भीषण भिड़ंत, बाइक सवार की मौत।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

चंपावत:  फुलारा गांव के समीप  डंपर और बाइक की भीषण भिड़ंत, बाइक सवार की मौत

चंपावत से एक दु:खद घटना सामने आ रही है जहां बुधवार लगभग 11:30 बजे के आसपास चंपावत के फुलारा गांव के समीप डंपर और बाइक में भीषण भिड़ंत हो गई है जिसमें बाइक सवार युवक निखिल राय (22) पुत्र प्रयाग दत्त राय की मौके पर मौत हो गई सूचना पर चंपावत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

वही इस दुखद घटना से चंपावत क्षेत्र में शोक की लहर है लोगों ने इस दु:खद घटना में दुख जताया है युवायुवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है जानकारी के मुताबिक निखिल अपनी बाइक में सवार होकर चंपावत कॉलेज की ओर जा रहा था तभी फुलारा गांव के पास सामने से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई जिसमें निखिल की दर्दनाक मौत हो गई निखिल के पिता प्रयाग दत्त राय चंपावत के प्रतिष्ठित व्यापारी है निखिल के आकस्मिक निधन पर चंपावत व लोहाघाट के समस्त व्यापारियों में शोक की लहर।


खबरे शेयर करे :
Previous post

बंगलादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में पूर्व सैनिक संगठन ने निकाली जन आक्रोश रैली।

Next post

वनाग्नि ‘‘न लगैं, न लग्यैन दें‘‘ की शपथ के साथ हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में वनाग्नि गोष्ठी का आयोजन।