चंपावत: मानेश्वर में स्कूटी व बुलेरो में भीषण भिड़ंत स्कूटी सवार गंभीर पास लेने के दौरान हुआ हादसा कैंटर की चपेट में आई स्कूटी।

चंपावत: मानेश्वर में स्कूटी व बुलेरो में भीषण भिड़ंत स्कूटी सवार गंभीर पास लेने के दौरान हुआ हादसा कैंटर की चपेट में आई स्कूटी।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

चंपावत:  मानेश्वर में स्कूटी व बुलेरो में भीषण भिड़ंत स्कूटी सवार गंभीर पास लेने के दौरान हुआ हादसा कैंटर की चपेट में आई स्कूटी

लोहाघाट चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में मानेसर के पास रविवार शाम 4:00 बजे के लगभग स्कूटी व बुलेरो के बीच आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जानकारी के मुताबिक चंपावत से लोहाघाट को आ रहा स्कूटी सवार अपने आगे चल रहे कैंटर से पास ले रहा था तभी सामने से आ रही बुलेरो से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी उछलकर सामने चल रहे कैंटर की चपेट में आ गई दुर्घटना में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना की सूचना पर चंपावत कोतवाल प्रताप सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को चंपावत जिला चिकित्सालय पहुंचाया कोतवाल नेगी ने बताया दुर्घटना में बुलेरो सवार तीन लोग मामुली रूप से घायल हो गए हैं तथा कैंटर चालक को भी हल्की चोटे आई है पुलिस दुर्घटना की जानकारी ले रही है कोतवाल नेगी ने बताया स्कूटी सवार का पता नहीं चल पाया है क्योंकि वह बोलने की स्थिति में नहीं था।


खबरे शेयर करे :
Previous post

हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में वनाग्नि रोकथाम/जागरूकता का ‘‘संकल्प अभियान‘‘ का आयोजन।

Next post

उत्तरकाशी: विद्युत चोरी के मामले में विद्युत विभाग ने की छापेमारी, 7 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज।