टनकपुर शारदा वन रेंज के वन दरोगा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत । दो दिन से थे लापता ।

टनकपुर शारदा वन रेंज के वन दरोगा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत । दो दिन से थे लापता ।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

टनकपुर – टनकपुर शारदा वन रेंज के वन दारोगा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत दो दिन से लापता थे । जानकारी के अनुसार शारदा वन रेंज में तैनात वन दरोगा दीप चन्द्र उप्रेती कल 16 जून को बाजार से सामान लेने गए थे लेकिन न लौटने पर विभाग द्वारा खोजबीन की गयी आज दोपहर क़िलपुरा रेंज बिछुवा के निकट संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला शव को खटीमा पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है । चोरिगलिया के रहने वाले दीप चन्द्र उप्रेती 47 वर्ष विगत कुछ समय से टनकपुर शारदा रेंज में वन दरोगा के रूप में तैनात थे ।


खबरे शेयर करे :
Previous post

खटीमा प्रेस क्लब विस्तारीकरण पर चर्चा हेतु हुआ बैठक का आयोजन।

Next post

बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर सघन चेकिंग अभियान जारी । यातायात नियमो के उल्लंघन में सैकड़ो वाहन चालको व वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही ।