अज्ञात वाहन की चपटे में आकर अधेड़ व्यक्ति की मृत्यु ।

अज्ञात वाहन की चपटे में आकर अधेड़ व्यक्ति की मृत्यु ।

खबरे शेयर करे :

मेरो पहाड़

पुल्ला लोहाघाट (चम्पावत) पुल्ला बाजार से अपने घर की ओर जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी है । राजस्व निरीक्षक पुल्ला के अनुसार दिन के 1 बजे पुल्ला बाजार में चन्द्र शेखर पंत उम्र 55 साल को किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार घायल कर दिया जिन्हें बेहोशी की हालत में स्थानीय व राजस्व के लोगों द्वारा जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।


खबरे शेयर करे :