चंपावत: वाहन से डोर टू डोर शराब की सप्लाई करने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

चंपावत: वाहन से डोर टू डोर शराब की सप्लाई करने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

चंपावत:  वाहन से डोर टू डोर शराब की सप्लाई करने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

रीठासाहिब। पुलिस द्वारा जनपद को पूर्ण नशा मुक्त करने के अभियान के तहत थाना रीठासाहिब पुलिस द्वारा एक कार से घर-घर शराब बेचते आ रहे हैं एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के अनुसार रीठासाहिब में पुराने थाने के पास भिगराडां की ओर से आ रही कार यूके 03 टीए 1925 की तलाशी लिए जाने पर उसमें शराब से भरी 5 लीटर की जरकिन व एक दर्जन बोतल बरामद की गई। इस अपराध में प्रयुक्त वाहन पुलिस द्वारा सीज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्यवाही थाने के एसआई तेज कुमार एवं सिपाही मनोज कुमार व मुस्तफा अंसारी के सहयोग से कि गई ।


खबरे शेयर करे :
Previous post

चंपावत: बनबसा की अग्रिम चौकी में फौजियों के बीच जाकर मुख्यमंत्री ने बांटी दीपावली की खुशियां।

Next post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने हेतु लगातार कार्य किया जा रहे हैं।