एक ही बारिश में फिर हुई टनकपुर व बनबसा में जल भराव की समस्या । मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के नोडल अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ किया जल भराव क्षेत्रों का मौका मुआयना ।    

एक ही बारिश में फिर हुई टनकपुर व बनबसा में जल भराव की समस्या । मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के नोडल अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ किया जल भराव क्षेत्रों का मौका मुआयना ।    

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*
टनकपुर : जिले में तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण मैदान क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में फिर जल भराव की समस्या पैदा हो गई है। टनकपुर के आमबाग, बिचई,  ज्ञानखेड़ा, रोडवेज कार्यशाला डिपो में वर्षा का पानी जमा होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर  शुक्रवार को सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल के पर्यवेक्षण में टनकपुर की टीम ने टनकपुर व बनबसा में जनप्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर जल भराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया। इस मौके पर जेसीबी की मदद से नाले खोदकर पानी की निकासी करवाई गई। कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी बृजवाल ने बताया कि  जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से संपर्क कर जल भराव की की जानकारी ली जा रही है। समस्या का तत्काल समाधान किया जा रहा है। इधर शुक्रवार को रोडवेज कार्यशाला में भी जल जमाव हो गया, जिससे डिपो कर्मचारियों को काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आरएम पवन व तहसीलदार जगदीश गिरी ने बताया कि रोडवेज कार्यशाला में जल निकासी की व्यवस्था न होने से जल भराव हो गया। रुके हुए पानी को जेसीबी मशीन से नाला खोदकर पानी की निकासी की गई।


खबरे शेयर करे :