खनन चोरी व ओवर लोडिंग रोकने को लेकर खनन यूनियन ने दिया ज्ञापन ।

खनन चोरी व ओवर लोडिंग रोकने को लेकर खनन यूनियन ने दिया ज्ञापन ।

खबरे शेयर करे :

मेरो पहाड़

सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहे खनन व ओवर लोडिंग को लेकर माँ शारदा खनन यूनियन नें विरोध किया है। गुस्साए यूनियन के पदाधिकारियों नें अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में जिला अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम आकाश जोशी को सौंपा। इसके अलावा सोमवार को ही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन परिवहन विभाग में सौंपा। जिसमें उन्होंनें ओवर लोडिंग पर रोक न लगाये जाने पर उग्र आंदोलन किये जाने का ऐलान किया है।यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर नें बताया चल्थी और सीम चूका से दस टन के रवन्ने पर पच्चिस से तीस टन खनन सामग्री लायी जा रही है। लेकिन सम्बंधित विभाग पीठ फेरे हुए है। जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंनें कहा एक जिलें में एक ही मानकों के तहत खनन होना चाहिए। प्राईवेट पट्टो और सरकारी खनन में रेटों में आखिर समानता क्यों नहीं है। जब शारदा खनन में ओवर लोड और मशीनों से खनन नही तो, प्राईवेट पट्टों में मशीनों से खनन कर ओवर लोडिंग किया जाना संदेहास्पद है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो मुख्य मंत्री जी की विधानसभा में जल्द ही भूख मरी की कगार में होंगे शारदा खनन के हजारों परिवार और साथ ही उन्होंनें कहा अगर ओवर लोडिंग पर रोक और खनन कार्य में समानता नहीं की गयीं तो मजबूरन हमें आन्दोलन के लिए बाध्य होना पडेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी ।इस दौरान कुंदन सिंह, कपिल चंद, हसनैन रजा, जयवीर गिरी, अजय कुमार, श्याम चंद, लुकमान, मुनीर अली, नीरज थापा, शमशाद सहित तमाम वाहन स्वामी मौजूद रहें।


खबरे शेयर करे :
Previous post

चंपावत जिले में मां पूर्णागिरी कॉलेज को जीएनएम व बीएससी नर्सिंग कोर्सों को मिली मंजूरी।

Next post

चम्पावत में निवर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष ने संभाला प्रशासक का जिम्मा । ग्राम प्रधान संगठन ने भी जिला पंचायत की तर्ज पर प्रशासक बनाये जानी की मांग की ।