आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही चम्पावत जिले में प्रचार सामग्री हटाने की कार्यवाही शुरू जिलाधिकारी ने किया निर्वाचन कंट्रोल रूम सहित विभिन्न निर्वाचन प्रयुक्त कक्षों का स्थलीय निरीक्षण
*मेरो पहाड़*
चम्पावत - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की अधिसूचना लागू होते ही चम्पावत जिले में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, निर्वाचन को स्वतंत्रत,निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न तैयारी जिले में की गई है।शनिवार को चुनाव की तिथियों की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे ने जिला मुख्यालय में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम,सी विजिल प्रणाली,मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति कक्ष का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन संबंधित कार्यों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्वाचन कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम में निर्वाचन संबंधित सभी सूचनाएं रखी जाए, टॉल फ्री नंबर 1950 में जो भी शिकायत व जानकारी निर्वाचन संबंधित प्राप्त होती है उनका तत्काल निस्तारण करें। कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखा जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) कक्ष का निरीक्षण करते हुए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग हेतु की गई पूर्व तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नोडल अधिकारी मीडिया, सोशल मीडिया व एमसीएमसी गिरिजा शंकर जोशी को निर्देश दिए की निर्वाचन में लगे सभी कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए यह सुनिश्चित कर ले की सभी कार्मिक दिए गए दायित्वों का भली भांति निर्वहन करें। उन्होंने एमसीएमसी में लगे सोशल मीडिया कार्मिकों से कहा की निर्वाचन में सोशल मीडिया टीम की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए सभी 24 घंटे चौकन्ने होकर सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करें और सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने वालों पर कढ़ी निगरानी रखे और तत्काल एआरओ को अवगत कराए। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए की निर्वाचन लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण पर्व है इसलिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसलिए जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है उसका शत प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मीडिया मोनिटरिंग हेतु तैयार व्यवस्था व तैनात कार्मिकों की जानकारी ली,तथा आवश्यक निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन को स्वतंत्र पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से सम्पन कराए जाने गठित उड़न दस्ता टीम एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु गठित एमसीसी टीम के साथ बैठक कर सभी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव आदर्श संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय,उन्होंने कहा कि प्रथम 24 घंटे में सभी सरकारी संपत्ति से चुनाव प्रचार सामग्री होर्डिंग्स फ्लेक्सी आदि को तत्काल हटाया जाए,48 घंटे में सभी सार्वजनिक स्थानों से व 72 घंटे में निजी भवनों से जो बिना भवन स्वामी के लगाए गए हैं,उन्हें तत्काल हटाया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी टीमों से जिले के सभी चैक पोष्ट में गहनता से चेकिंग की जाय। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक भारत निर्वाचन आयोग के अधीन कार्य करेंगे। सभी निर्वाचन के दौरान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कार्य करें। तथा व्यवहार में मधुरता लाएं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रचार सामग्रियों को हटाने की कार्यवाही शुरू हो गयी है । जिलेभर में लगें बैनर व पोस्टरों को एफएसटी टीमो द्वारा हटाया जाने लगा है ।