चंपावत: 18 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अमोडी (चंपावत) दौरा । डी० एम० नवनीत पाण्डे द्वारा लिया गया व्यवस्थाओं का जायजा ।

चंपावत: 18 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अमोडी (चंपावत) दौरा । डी० एम० नवनीत पाण्डे द्वारा लिया गया व्यवस्थाओं का जायजा ।

खबरे शेयर करे :

 

*मेरो पहाड़*

18 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अमोड़ी डिग्री कॉलेज एवं मंगलम बैंक्वेट हॉल बनबसा में भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा कार्यक्रम स्थलों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों में की गई विद्युत, पेयजल, बैरिकेडिंग, सड़क मार्ग आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों में छूटी हुई शेष व्यवस्थाओं को आज ही पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा की माननीय मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे और अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें ।


खबरे शेयर करे :
Previous post

रुद्रपुर कोतवाल के खिलाफ सीएम के नोडल अधिकारी को सोपा ज्ञापन।

Next post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने चम्पावत जिले के अमोड़ी व बनबसा में रक्षाबन्धन मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बहनों से राखी बंधवाई एव विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया साथ ही कैलाश चन्द्र गहतोड़ी के नाम से टनकपुर स्टेडियम का नाम रखे जाने की करी घोषणा ।