चंपावत: लोहाघाट! सीता माता की खोज में लंका पहुंचे बजरंगी उजाड़ी रावण की अशोक वाटिका।
*मेरो पहाड़*
लोहाघाट नगर में श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के दिशा निर्देश में शानदार रामलीला का मंचन किया जा रहा है गुरुवार को रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी , एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट, आईपीओएस अनुप्रिया राय, फार्मेसी अधिकारी मकुल राय, किरन राय व विशिष्ट अतिथि कविराज मोनी, अमर सिंह कोटियाल , चांद बोहरा ने किया अतिथियों के द्वारा रामलीला कमेटी के प्रयासों की सराहना की और देर रात तक लीला का आनंद लिया आज की शानदार लीला का शुभारंभ रावण दरबार से हुआ जहां लंकेश अपनी शक्ति के घमंड में चूर नृतकियो के नृत्य का आनंद लेते नजर आए तो वहीं दूसरी ओर माता सीता के लिए चिंतित प्रभु राम को देख राम भक्त महाबली हनुमान ने माता सीता की खोज के लिए रावण की सोने की लंका में जाने का निश्चय किया बजरंगी श्री राम की आज्ञा लेकर लंका की ओर पवन वेग से उड़ चले कई कठिनाइयों को पार कर लंका पहुंचे जहां बजरंगी ने अशोक वाटिका में रह रही माता सीता का पता लगा लिया हनुमान माता सीता से मिले और प्रभु राम के द्वारा दी गई
अंगूठी उन्हें दी माता सीता भी हनुमान को देख प्रसन्न हुई हनुमान ने माता सीता को आश्वासन देते हुए कहा जल्द प्रभु राम वानर सेना के साथ लंका पर आक्रमण कर उन्हें सकुशल अपने साथ अयोध्या ले जाएंगे इसके बाद बजरंगी ने माता सीता से अशोक वाटिका से फल खाने की आज्ञा मांगीआज्ञा मिलने के बाद बजरंगी ने फल खाने के साथ-साथ वाटिका को उजाड़ने व राक्षसों को मारना शुरू कर दिया तभी रावण का महाबली पुत्र अक्षय कुमार मौके पर पहुंचा हनुमान और अक्षय कुमार के बीच भीषण युद्ध हुआ जिसमें अक्षय कुमार मारा गया
अगले दृश्य में अक्षय कुमार की मौत की खबर सुन लंकेश क्रोधित होते हैं और अपने राक्षस वीरों पर क्रोध जताते हुए उन्हें धिक्कारते हुए नजर आए कल शुक्रवार को लंका दहन की लीला का शानदार आयोजन किया जाएगा लीला देखने दूर-दूर क्षेत्र से सैकड़ो लोग पहुंच रहे हैं लीला में कलाकारों के शानदार अभिनय की दर्शकों के द्वारा तालियां बजाकर प्रशंसा की जा रही है वही आशु वर्मा के द्वारा रावण की शानदार भूमिका निभाई जा रही है
रामलीला में कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के नेतृत्व में जीवन गहतोड़ी, कैलाश बगोली, दानू सुतेरी, संजय फर्त्याल, विनोद गोरखा, कीर्ति बगोली, दीपक सुतेरी, मुकेश साह, आनन्द पुजारी, पी एस मेहता, भूपाल सिंह मेहता, नरेश चंद्र राय, पारस जुकरिया, अमित शाह , रेनू गरकोटी, लोकेश पांडे व अन्य लोगों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।