चंपावत एसपी ने जिले के कई दरोगा और निरीक्षकों को किया इधर से उधर।

चंपावत एसपी ने जिले के कई दरोगा और निरीक्षकों को किया इधर से उधर।

खबरे शेयर करे :

 

*मेरो पहाड़*

एसपी चंपावत अजय गणपति ने जनहित को देखते हुए जिले के कई दरोगाओं / निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है सुरेंद्र खरायत को एसओ बनबसा बनाया गया तो एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण को एएचटीयू में शिफ्ट किया गया कोतवाल टनकपुर योगेश उपाध्याय को एसपी कार्यालय चंपावत भेजा गया लोहाघाट से एसआई पूरन सिंह को चौकी प्रभारी मनिहार गोठ बनाया गया एसआई ओम प्रकाश को टनकपुर से चौकी प्रभारी बूम बनाया गया, एसआई हरीश पुरी को थाना लोहाघाट भेजा गया तो एसआई दिलबर सिंह भंडारी को थाना बनबसा भेजा गया है।


खबरे शेयर करे :
Previous post

चम्पावत: टनकपुर क्षेत्र अन्तर्गत सोशल मीडिया मे हिन्दु धर्म के विरूद्ध आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले मुकीम खान को किया गया गिरफ्तार।

Next post

रुद्रपुर: पत्रकार प्रेस परिषद [इंडिया] कुमाऊं मंडल अध्यक्ष अशोक गुलाटी के नेतृत्व में नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर उनका स्वागत किया!