शारदा कॉरिडोर को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक।
मेरो पहाड़
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी की महत्वाकांक्षी परियोजना के शारदा कॉरिडोर (शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट) को लेकर आज तहसील सभागार टनकपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि टनकपुर क्षेत्र में शारदा कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। जिसके तहत टनकपुर क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र पूर्णागिरी मंदिर, शारदा रिवर फ्रंट, बूम क्षेत्र, चूका, रंकोची, रीठा साहिब शामिल हैं। कॉरिडोर के निर्माण एवं विकास कार्य, प्लांट डेवलेपमेंट हेतु पूर्व की तैयारी व सुझाव हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि परियोजना के अंतर्गत शारदा घाट के सौंदर्यीकरण, पार्किंग स्थल निर्माण, पाथ वे, सड़क निर्माण, ड्रेनेज व्यवस्था आदि सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने जनपद में संचालित अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।
बैठक में उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (UIIDB) के डॉ० महेन्द्र सेठी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनांतर्गत शारदा कॉरिडोर के विकास हेतु कोरिडोर की रूपरेखा तैयार करने व प्लांट डेवलेपमेंट योजनान्तर्गत क्षेत्र में अनेक कार्य किए जाएंगे।
बैठक में जिलाधिकारी ने कंसल्टेंट कंपनी से आए प्रतिनिधियों को जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने हेतु इस कॉरिडोर की डीपीआर में विभिन्न पर्यटन संबंधित कार्यों को सामिल करने के साथ ही बनने वाली डीपीआर में क्षेत्र में विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने,स्वरोजगार के साधन बढ़ाए जाने जैसे अनेक कार्यों को प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में सारदा कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में विभिन्न चर्चा की गई।
बैठक में उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केदार सिंह बृजवाल, EGIS कम्पनी के कंसल्टेंट डॉ० अशोक एवं कल्पना आदि मौजूद रहे।