स्थानीय नगर निकाय चुनाव को लेकर डीएम ने की प्रेसवार्ता।
खबरे शेयर करे :
*मेरो पहाड़*
एंकर। चंपावत जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई। इस संबंध में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान और 25 को मतगणना की जाएगी। इस बार चंपावत नगर पालिका में अध्यक्ष के लिए महिला सीट, लोहाघाट सामान्य सीट, बनबसा में SC जबकि
टनकपुर में ओबीसी सीट आरक्षित की गई है। बताया कि आज से बिना अनुमति को भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। कहा कि ध्वनि प्रदूषण पर शाम 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। कहा कि नॉमिनेशन की कारवाही 27 से शुरू हो जाएगी। इस बार चुनाव आयोग की ओर से व्यय सीमा निर्धारित की गई है। उसी के हिसाब से प्रत्याशी खर्च कर सकते हैं। चुनाव के दौरान अतिरिक्त व्यय के साथ दो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। हर बार की तरह इस बार भी वैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव संपन्न किया जाएगा। नामांकन से एक दिन पहले तक मतदाताओं की संख्या बढ़ने की संभावना है। 24 मदान केंद्र और 40 बूथ हैं।
एसपी अजय गणपति ने बताया कि पुलिस की ओर से शांति पूर्वक चुनाव संपन्न करने के लिए सभी तैयारी शुरू कर दी है। जिसके लिए सीओ वंदना वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बताया कि नगर निकाय चुनावों को लेकर पुलिस की ओर से पूरी तैयारी की गई है। किसी भी प्रकार के अराजक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस और साइबर सेल की पैनी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों से बचने के लिए साइबर सेल की टीम हमेशा नजर रखेगी। बताया कि जिले के चारों नगर निकाय चुनाव चंपावत, लोहाघाट, टनकपुर बनबसा में इस बार चुनाव होने हैं। बताया कि अधिसूचना जारी होते ही धारा 144 लागू हो चुकी है।