टनकपुर हरेला क्लब की महिला विंग द्वारा किया गया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन।

टनकपुर हरेला क्लब की महिला विंग द्वारा किया गया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

टनकपुर(चम्पावत ) – हरेला क्लब टनकपुर की महिला विंग द्वारा होली मिलन कार्यक्रम के तहत खड़ी व बैठकी होली का गायन किया गया । क्लब की अध्यक्षा सुमन वर्मा की अध्यक्षता में पुष्प मुरारी के आवास में हुए होली मिलन कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा हरी धरे मुकुट खेले होरी , श्री धरे मुकुट खेले होरी, ले चल ले चल रंगे महल सहित विभिन्न होलियों का गायन किया। कार्यक्रम के दौरान महिला सदस्यों के द्वारा खड़ी होली व बैठकी दोनों प्रकार की होली गायन किया गया। कार्यक्रम में महिला सदस्यों द्वारा गुजिय कार्यक्रम में गीता चंद ,डॉक्टर प्रभा जोशी , सुनीता गहतोड़ी, गीता तिवारी, हेमा जोशी, पार्वती खर्कवाल, रेखा बिष्ट, पूनम गड़कोटी,, पुष्पा जोशी, शांति भट्ट, पदमा पोखरिया, पुष्पा गड़कोटी, रेखा पांडे, आशा पुजारी, ज्योत्सना खर्कवाल, रेवती जुकारिया, हेमलता गढ़कोटी, भावना खर्कवाल, चंद्रकला जोशी, चंदा तड़ागी, मधु अधिकारी सहित क्लब की तमाम महिलाएं उपस्थित रही ।


खबरे शेयर करे :