बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर सघन चेकिंग अभियान जारी । यातायात नियमो के उल्लंघन में सैकड़ो वाहन चालको व वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही ।

बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर सघन चेकिंग अभियान जारी । यातायात नियमो के उल्लंघन में सैकड़ो वाहन चालको व वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही ।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

चम्पावत – बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया चलाया जा रहा है । अभियान के तहत सैकड़ो वाहन चालकों व वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर हजारों रुपये का अर्थदंड वसूला गया साथ ही लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया । जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे के दिशा निर्देशन में जिला मुख्यालय के मुड़ियानी में उप जिलाधिकारी सौरव असवाल व टनकपुर के ककरालीगेट में तहसीलदार जगदीश गिरी, पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग के नेतुत्व में वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें वाहनों पर ओवरलोडिंग सवारी, बिना सीट बेल्ट , बिना हेलमेट , बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चालकों व वाहनों की चालानी कारवाही की गई । जिसमें ऑनलाइन व ऑफ़लाइन हजारों रुपये अर्थ दण्ड के रूप में राजस्व वसूला गया ।


खबरे शेयर करे :