लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वाहनों की सघन तलाशी अभियान जारी । आचार सहिंता के उल्लंघन पर आम जन भी कर सकते है सी – विजिल एप्प के माध्यम से शिकायत ।

लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वाहनों की सघन तलाशी अभियान जारी । आचार सहिंता के उल्लंघन पर आम जन भी कर सकते है सी – विजिल एप्प के माध्यम से शिकायत ।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*
चम्पावत – लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में कराये जाने के दृस्टिगत चम्पावत जिले में जगह जगह वाहनों की सघन तलाशी अभियान जारी है संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी तलाशी की जा रही है । आयोग द्वारा जिलेभर में वीडियो निगरानी टीमों गठन कर प्रभावी जांच की जा रही है ।जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जिले में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए सी-विजिल एप्प सक्रीय है । आमजन इस एप्प के माध्यम से आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकता है। इसके माध्यम से यदि कोई शिकायत आती है तो उस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी


खबरे शेयर करे :
Previous post

उद्यमिता विकास को लेकर चले रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन। लोहाघाट पीजी कालेज के चार दर्जन से अधिक युवाओं ने किया प्रतिभाग । https://meyropahad.com/education/completion-of-the-employment-training-program-for-entrepreneurship-development-%e0%a4%89%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b8/

Next post

कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी होली गायन के दौरान होलयार दलों के साथ जिलाधिकारी ने मिलाये कदम से कदम । होली पर्व के बाद आने वाले चुनावी पर्व में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने की करी अपील ।