खनन की मीटिंग को लेकर टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

खनन की मीटिंग को लेकर टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

 

खनन अध्यक्ष के नेतृत्व में खनन व्यवसाईयों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि जिलाधिकारी चम्पावत द्वारा हर वर्ष खनन खुलने से पहले खनन सम्बन्धी समस्त अधिकारियों के साथ मीटिंग का आंयोजन चम्पावत में रहता हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से शारदा खनन ट्रक यूनियन को खनन सम्बन्धी मीटिंग की सूचना नही मिलती। खनन सम्बन्धी मीटिंग में पहने यूनियन का भी योगदान रहता था जो कि कुछ सालों से मीटिंग की सूचना यूनियन को नही दी जाती हैं। जिससे खनन में होने वाली समस्याओं को यूनियन नही रख पाती हैं। जिससे खनन चलते समय से बन्द होने तक यूनियन परिवार के साथ हजारों मजदूरों को भी परेशानी उठानी पड़ती हैं। कहा है कि खनन सम्बन्धी जिलाधिकारी द्वारा मीटिंग का आयोजन श्रीपूर्णागिरी तहसील टनकपुर में की जाये और साथ ही ट्रक यूनियन को भी इस मीटिंग में शामिल किया जाये। जिससे यूनियन अपनी समस्याओं को अवगत करा सकें।


खबरे शेयर करे :
Previous post

चंपावत: उत्तराखंड का तेजी के साथ हो रहा है समग्र विकास‌।खुशी तब हुई जब अपनी माटी का तिलक लगाने के लिए लोग लौटने लगे हैं अपने गाँव-कोश्यारी।

Next post

चंपावत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई रीठा साहिब क्षेत्र से 11 किलो 200 ग्राम चरस की बरामद, एसपी ने दी जानकारी।