पाटी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध खनन कर ले जा रहे वाहन को किया सीज।

पाटी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध खनन कर ले जा रहे वाहन को किया सीज।

खबरे शेयर करे :

 

*मेरो पहाड़*

एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर बुधवार 31जुलाई को चम्पावत के थाना पाटी क्षेत्र मे एसओ देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन संख्या यू0के0 03 सीए 0945 डम्पर में चालक सुभाष सिंह अधिकारी पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी, निवासी सिमलखेत,थाना पाटी, जिला चम्पावत को वाहन में अवैध रुप से रेत का परिवहन करने तथा बिना कागजात के पाये जाने पर उसके खिलाफ़ धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत उप जिला अधिकारी पाटी को वैधानिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई है तथा वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया ।पुलिस टीम मे एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी,हेड कांस्टेबल रमेश नाथ गोस्वामी,कांस्टेबल दीपक सिंह शामिल रहे


खबरे शेयर करे :
Previous post

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चम्पावत महाविद्यालय में नवागन्तुक शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का किया आयोजन ।

Next post

भैंसिया में ग्रामीण सम्पर्क मार्ग बंद करने पर भड़के ग्रामीण। तहसील परिसर में किया प्रदर्शन।