रुद्रपुर कोतवाल के खिलाफ सीएम के नोडल अधिकारी को सोपा ज्ञापन।

रुद्रपुर कोतवाल के खिलाफ सीएम के नोडल अधिकारी को सोपा ज्ञापन।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

टनकपुर। रूद्रपुर में कोतवाल द्वारा पत्रकार दीपक शर्मा के साथ की गयी अभद्रता के खिलाफ पत्रकार प्रेस परिषद टनकपुर इकाई के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल को ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में पत्रकारों ने रूद्रपुर कोतवाल मनोहर दसौनी को निलंबित करने की मांग की। ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि रूद्रपुर कोतवाली में कवरेज के लिए गये पत्रकार दीपक शर्मा के साथ लगातार दूसरी बार कोतवाल मनोहर दसौनी ने न सिर्फ अभद्रता की बल्कि पूरी मीडिया को भी देख लेने की धमकी दी। कोतवाल का यह व्यवहार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर कुठाराघात है। ज्ञापन में कोतवाल को तत्काल निलंबित करने की मांग की गयी। पत्रकार प्रेस परिषद टनकपुर इकाई के अध्यक्ष नवीन भट्ट ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोतवाल के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गयी तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में नवीन भट्ट, पुष्कर मेहर, विनोद जोशी, अमित जोशी, सुरी पंत आदि शामिल थे।


खबरे शेयर करे :
Previous post

कोतवाली में पत्रकार से अभद्रता से पत्रकारों में रोष, एसडीम के माध्यम से सीएम धामी को भेजा ज्ञापन कार्यवाही ना होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।

Next post

चंपावत: 18 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अमोडी (चंपावत) दौरा । डी० एम० नवनीत पाण्डे द्वारा लिया गया व्यवस्थाओं का जायजा ।