एक बार फिर बना जनता की अवाज खबर के बाद जागा प्रशासन अधूरी भरी हुई नाली को प्रशासन ने दुबारे ठीक करा ।

एक बार फिर बना जनता की अवाज खबर के बाद जागा प्रशासन अधूरी भरी हुई नाली को प्रशासन ने दुबारे ठीक करा ।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*
चंपावत/टनकपुर – जैसा कि आप जानते हैं मेरो पहाड़ लगातार आम जनता की समस्याओं को उठाता रहता है, ताकि उचित स्थान पर आम जनता की समस्या पहुंच सके और उसका समाधान हो सकें। कई बार मेरो पहाड़ के माध्यम से उठाई गई समस्याओं ने प्रशासन ने प्रशासन की आंख खोली है, जिसके बाद आम जन की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन ने प्रयास किए। ऐसा ही एक उदाहरण जनपद चंपावत के टनकपुर में देखने को मिला जहां मेरो पहाड़ द्वारा प्रशासन की लापरवाही के मुद्दे को उठाया गया और अब प्रशासन ने समस्या के समाधान के प्रयास किए। बता दें कि बरसात के चलते शुक्रवार को पूर्णागिरी तहसील के तहसीलदार जगदीश गिरी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम रोडवेज वर्कशॉप में जल भराव की समस्या को निपटाने और जल निकासी की व्यवस्था करने पहुंची। इस दौरान प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग से आमबाग की ओर जाने वाली सड़क को तोड़ने के बाद उसे ठीक तरीके से भरा नही, जिसके कारण 24 घंटे से कम समय में एक दर्जन से अधिक वाहन मार्ग पर फिसल गए। आपके अपने मेरो पहाड़ ने प्रशासन द्वारा पैदा की गई इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली और गढ्ढे का भरान किया गया। प्रशासन द्वारा गढ्ढे भरे जाने के बाद स्थानीय लोगो ने राहत की श्वास ली।


खबरे शेयर करे :
Previous post

बनबसा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई 02.70 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Next post

थाना रीठा साहिब पुलिस ने टैक्सी वाहन में अवैध रूप से शराब बेचने, पिलाने वाले पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है