स्वाला में कैंटर गिरा खाई में। पत्थर आने के डर से गाड़ी छोड़ भागा चालक।
खबरे शेयर करे :
मेरो पहाड़
टनकपुर पिथौरागढ़ सड़क पर स्वाला के संवेदनशील स्थान पर आज शाम स्वाला में एक कैंटर खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि स्वाला में कैंटर चालक वाहन को आगे को लाया और जैसे ही बीच में पहुंचा, ऊपर से पत्थर आने शुरू हो गए एनएच कर्मियों के अनुसार चालक गाड़ी छोड़कर आ गया ओर वह सुरक्षित है। जबकि कैंटर खाई में गिर गयी शाम 7:13 की यह घटना हुई। फिर पत्थर वाहन पर आए। 7:28 पर वाहन सड़क से नीचे लुड़क गया।