काम बंद ! दिन भर रोड़ खुलने की टकटकी लगाए यात्रीयो को निराशा । जान जोखिम में डाल दिनभर की मेहनत के बाद भी नही खुल सका स्वाला एनएच । कल दोपहर तक हल्के जबकि दिनभर के लिए भारी वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबन्धित ।
काम बंद ! दिन भर रोड़ खुलने की टकटकी लगाए यात्रीयो को निराशा । जान जोखिम में डाल दिनभर की मेहनत के बाद भी नही खुल सका स्वाला एनएच । कल दोपहर तक हल्के जबकि दिनभर के लिए भारी वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबन्धित ।
खबरे शेयर करे :
मेरो पहाड़
स्वाला के पास लगातार मलवा आने से आज दिन भर टकटकी लगाए यात्रियों को निराश हाथ लगी । जब जान जोखिम में डाल दिनभर लगातार तीन मशीनों के काम करने के बाद भी नही खुल पाया एनएच । जिस कारण सैकड़ो संख्या में वाहन व यात्री फंसे रहे । एनएच अधिकारियों का कहना है की अंधेरा होने के कारण काम करने में दिक्कतें आ रही है जिस कारण रात में काम बंद कर दिया गया है ।कल सुबह फिर से सड़क खोलने का कार्य किया जाएगा । उन्होंने बताया कि कल दोपहर तक छोटे जबकि दिनभर के लिए भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी ।हालांकि पुलिस द्वारा यात्रियों व आम लोगो को आगाह कर दिया था कि एनएच खुलने में समय लग सकता है ।इसलिए जिन यात्रियों को आवश्यक कार्य से जाना है वह लोहाघाट वाया देवीधुरा होते हुए हल्द्वानी से जा सकते है । मार्ग न खुल पाने से आम लोगों की तकलीफे भी बढ़नी शुरू हो गयी है ।