कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी होली गायन के दौरान होलयार दलों के साथ जिलाधिकारी ने मिलाये कदम से कदम । होली पर्व के बाद आने वाले चुनावी पर्व में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने की करी अपील ।
*मेरो पहाड़*
चम्पावत – कुमाऊं भर के साथ ही चंपावत जिले में इन दोनों खड़ी होली की धूम मची हुई है । जगह-जगह लोग पारम्परिक वेशभूषा में उत्साहपूर्वक खड़ी होली का गायन कर रहे हैं । जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित खड़ी होली में होलयार दलों के साथ जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय द्वारा खड़ी होली का गायन किया गया । इस अवसर पर उन्होंने होल्यारों के साथ कदम से कदम मिलाये तो वही सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि काली कुमाऊं की होली अपने आप में प्रसिद्ध है ।सभी लोग शांतिपूर्वक इस होली का आनंद उठाएं साथ ही साथ उन्होंने लोगो से अपील की की वे इस पर्व के बाद चुनावी पर्व आने वाला है जिसमें सभी लोग बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं