चंपावत: स्वायत्त सहकारिताओ की लिखित परीक्षायें हुयी शांतिपूर्वक संपन्न।

चंपावत: स्वायत्त सहकारिताओ की लिखित परीक्षायें हुयी शांतिपूर्वक संपन्न।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

चंपावत:  स्वायत्त सहकारिताओ की लिखित परीक्षायें हुयी शांतिपूर्वक संपन्न।

20 पदों के लिए 47 अभ्यर्थियों द्वारा दी गई परीक्षा।

चंपावत। रीप में अनुबंधित 07 स्वायत्त सहकारिताओं मे स्टाफ नियुक्ति प्रक्रिया के तहत जनपद के दो परीक्षा केन्द्रों चंपावत व पाटी ब्लाक सभागार में हुयी परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी!
लिखित परीक्षा में 20 अस्थायी पदों हेतु 47 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि परीक्षा हेतु दोनों ब्लाकों में कुल 52 अभ्यर्थी पंजीकृत थे,
परीक्षा को शांतिपूर्वक व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने व उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य बीडीओ पाटी व चंपावत ,सुभाष लोहनी व कविंद्र रावत के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया।
चंपावत ब्लॉक में रीप के सहायक प्रबंधक सचिन, चंद्रशेखर जोशी, प्रियंका, बीएमएम मुशीर अहमद, आशा सामंत तथा पाटी ब्लॉक में ग्रामोत्थान परियोजना के सहायक प्रबंधक पीसी पाठक, ब्लॉक मिशन मैनेजर पाटी रमेश पाटनी, रीप के सह प्रबंधक वित्त हिमांशु मेहता, नीरज पंत, कुलदीप भटट, हरेंद्र नेगी आदि ने परीक्षा के सफल संचालन व प्रबंधन में सहयोग किया गया।


खबरे शेयर करे :
Previous post

हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज।

Next post

काठगोदाम: [हल्द्वानी] बहुमूल्य जेवरात चोरी का 12 घण्टे के भीतर खुलासा, एसएसपी प्रहलाद मीणा के कुशल नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता!