विशाल पेड़ गिरने से गौशाला हुई क्षतिग्रस्त ग्राम सभा छिनी गोठ का मामला है।
*मेरो पहाड़*
चंपावत – चंपावत जिले के टनकपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा छिनी गोठ मे कल रात्रि सूखा हुआ लिप्टिस का विशाल पेड़ गिरने से गौशाला हुई क्षतिग्रस्त मकान में पेड़ गिरने से बार-बार बचा वही जब मेंरो पहाड़ की टीम में ग्रामीणों से बात करी तो ग्रामीणों का कहना है कि कुछ सूखे पेड़ और है जिनकी संभावना बनी हुई है गिरने की वही जब हमने मदन सिंह बिष्ट से बात करी तो उनका कहना है कि कल रात्रि भारी वर्षा होने के कारण और आंधी तूफान चलने के कारण भयानक पेड़ गिरा और हम लोग बार-बार बचे और जानवर भी नुकसान तो हम लोगों को नहीं हुआ है पर हमारी जो गौशाला है उसको काफी नुकसान हुआ है हमारा वन विभाग और शासन प्रशासन से निवेदन है कि हमारी गौशाला को ठीक करने की कृपा करें और हमारा दूसरा निवेदन यह भी है कि कुछ पेड़ जो सूखे हुए हैं उनको हटाने की कृपा कीजिए वन विभाग से हमारा निवेदन है वही जब वन विभाग के दरोगा विनोद कुमार से बात हुई तो विनोद कुमार का कहना है कि हमें सूचना मिलने के बाद हमने तत्काल कार्रवाई करी और पेड़ को हटाया गया हमारी टीम के द्वारा।