टनकपुर बाजार में बने फुटपाथों पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी हुए लामबंद ।उप जिलाधिकारी कार्यालय को सौपा ज्ञापन

टनकपुर बाजार में बने फुटपाथों पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी हुए लामबंद ।उप जिलाधिकारी कार्यालय को सौपा ज्ञापन

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

टनकपुर (चम्पावत) – टनकपुर बाजार में फुटपाथों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों ने आज उपजिलाधिकारी कार्यालय पूर्णागिरि को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में हाईकोर्ट का हवाला देते हुए अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण हटाने की मांग की गयी है । व्यापारियों का कहना है कि अवैध रूप से अतिक्रमण से सड़क सकरी हो जा रही है तथा दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है । उनका कहना है कि होली के तुरंत बाद माँ पूर्णागिरि का मेला च रहा है जिससे यह समस्या जटिल हो जाएगी । उन्होंने कहा कि पूर्व में नगर पालिका द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण हटाने के बाद अतिक्रमणकारियों द्वारा पुनः इन फुटपाथों पर कब्जा कर दिया गया है । ज्ञापन देने वालो में मोहित गड़कोटी, रोहित गड़कोटी, विपिन मुरारी, रेनू , सचिन जुकरिया, महेश, विक्की महर,शलभ अग्रवाल, नारायण भट्ट,उमेशगड़कोटी,मनीषअरोड़ा,सहित तमाम लोग शामिल थे


खबरे शेयर करे :
Previous post

मायावती आश्रम मे मनाई गई स्वामी रामकृष्ण परमहंस की 189 वी जयंती। सत्संग के साथ विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन ।

Next post

स्लग: इमारती लकडी के साथ वन तस्करों पर कार्यवाही ।पुलिस व वन विभाग ने 49 देवदार की अवैध बल्लियों के साथ वाहन चालक को किया गिरफ्तार।