टनकपुर बाजार में बने फुटपाथों पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी हुए लामबंद ।उप जिलाधिकारी कार्यालय को सौपा ज्ञापन
*मेरो पहाड़*
टनकपुर (चम्पावत) – टनकपुर बाजार में फुटपाथों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों ने आज उपजिलाधिकारी कार्यालय पूर्णागिरि को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में हाईकोर्ट का हवाला देते हुए अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण हटाने की मांग की गयी है । व्यापारियों का कहना है कि अवैध रूप से अतिक्रमण से सड़क सकरी हो जा रही है तथा दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है । उनका कहना है कि होली के तुरंत बाद माँ पूर्णागिरि का मेला च रहा है जिससे यह समस्या जटिल हो जाएगी । उन्होंने कहा कि पूर्व में नगर पालिका द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण हटाने के बाद अतिक्रमणकारियों द्वारा पुनः इन फुटपाथों पर कब्जा कर दिया गया है । ज्ञापन देने वालो में मोहित गड़कोटी, रोहित गड़कोटी, विपिन मुरारी, रेनू , सचिन जुकरिया, महेश, विक्की महर,शलभ अग्रवाल, नारायण भट्ट,उमेशगड़कोटी,मनीषअरोड़ा,सहित तमाम लोग शामिल थे