चंपावत: स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान के अन्तर्गत जनपद में 14 सितम्बर से दो अक्टूबर तक वृहद स्वच्छता अभियान।
खबरे शेयर करे :
*मेरो पहाड़*
स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान के अन्तर्गत जनपद में 14 सितम्बर से दो अक्टूबर तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य समस्त ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सर्व सेवा भाव जुटाते हुए स्वच्छता कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में संचालित कर स्वच्छ भारत मिशन की संकल्पना को साकार बनाना है। जिलाधिकारी नवनीत पंडे के निर्देशानुसार जनपद की सभी तहसीलों के समस्त ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान संचालित करते हुए ‘स्वाभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ की संकल्पना को साकार किया जा रहा हैं। कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों, नौलो धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर जन सहभागिता से मिशन मूड में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। स्वच्छता कार्यक्रम अन्तर्गत अभी के द्वारा स्वच्छता शपथ ली जा रही है। लोगों द्वारा अपने आसपास इस क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर लोगों तथा आने वाली पीढ़ी को स्वच्छता का महत्व समझाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।