सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बनबसा के देवीपुरा व गुदमी में जनता दरबार का आयोजन । ग्रामीणों ने रखी अपनी विभिन्न समस्याएं।

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बनबसा के देवीपुरा व गुदमी में जनता दरबार का आयोजन । ग्रामीणों ने रखी अपनी विभिन्न समस्याएं।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

बनबसा- सरकार जनता के द्वार के कार्यक्रम के तहत बनबसा के देवीपुरा में जनता दरबार का आयोजन किया गया उपजिलाधिकारी आकाश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में ग्रामीणों द्वारा आपदा के दौरान क्षेत्र में हुए नुकसान के तहत उचित मुआवजा देने व जगबूडा पुल बनबसा से नेपाल सीमा ड्राई पोर्ट तक सडक निर्माण में एलाइनमेंट का पुनः निर्धारण करने जिससे आपदा व वर्षा काल में ग्रामीणो को हो रहे नुकसान से बचाव की मांग की गयी,जिस सम्बन्ध में उप जिला अधिकारी टनकपुर द्वारा जिला अधिकारी चंपावत के द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में निर्देशित किये जाने व आपदा के दौरान बाढ से हुए नुकसान का भौगोलिक सत्यापन कर ग्राम प्रधान के माध्यम से उचित मुआवजा हेतु रिपोर्ट को प्रेषित किये के संबंध में अवगत कराया गया। व अन्य विभागों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया, एवं ग्रामीणों द्वारा विगत कुछ दिनों पूर्व आई आपदा में प्रशासन के द्वारा की गई राहत कार्यों की सराहना की गई, इस दौरान विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, एसडीओ विद्युत विभाग मयंक भटट, एसडीओ सिंचाई विभाग आरके यादव, एसडीओ वन विभाग संचिता वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी तपन गड़कोटी, पशुपालन विभाग से विपिन कुमार, ग्राम प्रधान देवीपुरा दीपक चंद, ग्राम प्रधान गुदमी श्रीमती विनीता राणा , बहादुर सिंह जल संस्थान एसडीओ, राजस्व उप निरीक्षक ऋषभ कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे :
Previous post

बिजली विभाग द्वारा टनकपुर में लगाया गया जागरूकता शिविर। उपभोक्ताओं को दी जा रही विभिन्न जानकारियां।

Next post

आखिर पत्रकारों एकता रंग लाई!💥पत्रकारों पर हमला कर पिस्टल तानने वालों पर पंतनगर पुलिस ने दर्ज हुआ मुकदमा@😯 हमलावर पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर।