टनकपुर: रेलवे द्वारा नाली निर्माण के दौरान रास्ता बंद किए जाने की समस्या लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचे ग्रामीण।

टनकपुर: रेलवे द्वारा नाली निर्माण के दौरान रास्ता बंद किए जाने की समस्या लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचे ग्रामीण।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

चंपावत। जनपद चंपावत के टनकपुर के मनिहारगोठ ग्राम सभा में रेलवे द्वारा पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण किए जाने के दौरान ग्रामीणों का रास्ता बंद किए जाने की समस्या को लेकर ग्रामीण मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे द्वारा इन दोनों मनिहरपुर विजय स्थित अंडरपास से लेकर रेलवे स्टेशन तक जल निकासी की व्यवस्था हेतु नाली का निर्माण किया जा रहा है इस दौरान रेलवे द्वारा उस मार्ग को खोदा जा रहा है जिसका इस्तेमाल ग्रामीण करीब 50 वर्षों से करते आ रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि वह रेलवे द्वारा नाली निर्माण के कार्य का विरोध नहीं करते हैं लेकिन वह रेलवे से यह निवेदन करते हैं की नाली निर्माण के दौरान ग्रामीणों के आगमन के लिए 10 फीट का मार्ग छोड़ दिया जाए ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की आवागमन की समस्या से न जूझना पड़े ग्रामीणों का कहना है कि बहुत से परिवार ऐसे है, जिसके लिए उक्त मार्ग के अलावा आवागमन का कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं है यदि रेलवे द्वारा उक्त मार्ग को खराब कर दिया जाएगा या बंद कर दिया जाएगा तो ग्रामीण अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो जाएंगे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से निकलकर ग्रामीण टनकपुर तहसील पहुंचे जहां उन्होंने उप जिला अधिकारी सौरभ असवाल के सम्मुख भी अपनी समस्याएं रखी।
इस दौरान मयंक पंत, दर्शन सिंह भंडारी, संदीप सिंह, ओमप्रकाश पाल, कमल जोशी, बलवंत सिंह, रमेश सिंह, भाजपा नेता अमजद हुसैन, जमीर हुसैन व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे :
Previous post

काठगोदाम: [हल्द्वानी] बहुमूल्य जेवरात चोरी का 12 घण्टे के भीतर खुलासा, एसएसपी प्रहलाद मीणा के कुशल नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता!

Next post

हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में वनाग्नि रोकथाम/जागरूकता का ‘‘संकल्प अभियान‘‘ का आयोजन।