स्लग: इमारती लकडी के साथ वन तस्करों पर कार्यवाही ।पुलिस व वन विभाग ने 49 देवदार की अवैध बल्लियों के साथ वाहन चालक को किया गिरफ्तार।
मेरो पहाड़
लोहाघाट( चम्पावत ) पुलिस व वन विभाग ने वन तस्करो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात अवैध रूप से ले जाई जा रही इमारती देवदार लकड़ी सहित मय वाहन चालक को किया गिरफ्तार । थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि लोहाघाट थाने के एसआई हेमन्त सिंह कठैत व बन दरोगा भास्कर नैनवाल द्वारा लोहाघाट क्षेत्र के कोलीपुल के पास चैकिग के दौरान वाहन पीकप संख्या यूके 03 सीए 1610 जिसे चालक दिनेश सिहं महरा पुत्र दीवान सिंह निवासी थुवा मेहरा थाना लोहाघाट उम्र 36 वर्ष चला रहा था वाहन को चैक किया तो वाहन से देवदार की 49 बल्लियाँ मिली। चालक द्वारा उक्त सम्बन्ध में आवश्यक दस्तावेज व कागजात नही दिखाए गये ।जिस पर थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा उक्त बरामद देवदार की बल्लियों को आवश्यक कार्यवाही कर मय वाहन अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के वन दरोगा भाष्कर नैनवाल के सुपुर्द किया गया। वही बुधवार को लोहाघाट रेंजर दीप जोशी ने बताया वन विभाग द्वारा अपराधी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करी जा रही है तथा वाहन व लकड़ी को जब्त कर लिया गया है रेंजर जोशी ने बताया लकड़ी तस्करी को रोकने के लिए वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है।