पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता 3.343 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार।
*मेरो पहाड़*
रिपोर्ट= हेमन्त कुमार
खबर उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा कोतवाली के अंतर्गत है जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जनपद में अवैध नशा तथा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के कर्म में पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर व पुलिस क्षेत्र अधिकारी खटीमा के पर्यवेक्षण में अभियुक्त शान मोहम्मद उर्फ सानुवा पुत्र मो० उमर निवासी वार्ड नंबर 3 इस्लामनगर कोतवाली खटीमा जिला उधम सिंह नगर को 3.343 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली खटीमा में FIR NO- 344 /2024 के अंतर्गत धारा 8/20 NDPS ACT में मुकदमा पंजीकृत किया गया है पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह इस चरण को नेपाल से कम दामों में खरीद कर खटीमा के आसपास क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने के लिए लाया हुआ था अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत लगभग 7 लाख रुपए आकी गई है अभियुक्त इससे पूर्व भी कई बार NDPS ACT के अंतर्गत जेल जा चुका है।