ऑपरेशन क्रैक डाउन के क्रम में रीठासाहिब क्षेत्र सें 265 ग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

ऑपरेशन क्रैक डाउन के क्रम में रीठासाहिब क्षेत्र सें 265 ग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

खबरे शेयर करे :

 

*मेरो पहाड़*
एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देशक मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत जनपद चम्पावत के थाना रीठासाहिब क्षेत्र से एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त प्रेम राम पुत्र स्व0 श्री जीत राम, निवासी ग्राम परेवा, थाना रीठासाहिब, उम्र 70 वर्ष को 265 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया ।आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने थाना रीठासाहिब में मु0अ0सं0- 11/2024 अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है । एसओ रीठा ने बताया अभियुक्त द्वारा पुछताछ मे बताया कि उसके द्वारा यह चरस छोटी-छोटी पुडियाओं में अपनी दुकान में लोगों को बेची जाती थी

पुलिस टीम मे

1- उ0नि0 तेज कुमार, थाना रीठासाहिब
2- हे0कानि0 137 सीपी पूरन नाथ,थाना रीठासाहिब
3-कानि0 64 सीपी हयात सिंह,थाना रीठासाहिब
4- कानि0 295 सीपी मनोज कुमार,थाना रीठासाहिब शामिल रहे


खबरे शेयर करे :