पाटी पुलिस की ताबड़तोड़ करवाई 791 ग्राम चरस के साथ दो चरस तस्कर गिरफ्तार।

पाटी पुलिस की ताबड़तोड़ करवाई 791 ग्राम चरस के साथ दो चरस तस्कर गिरफ्तार।

खबरे शेयर करे :

 

*मेरो पहाड़*

एसपी चंपावत अजय गणपति के नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जा रही है एसपी के निर्देश पर एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में पाटी पुलिस व एएनटीएफ को दो चरस तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है रविवार को एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी ने बताया 3 जुलाई शनिवार की साम को एसपी चंपावत के निर्देश पर दौराने चेकिंग पुलिस व एएनटीएफ टीम के द्वारा देवीधुरा में चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस को दो लोग आते हुए दिखे जो पुलिस की चेकिंग देख घबरा गए एसओ ने बताया जब दोनों की चेकिंग की गई तो उनके बैग से पुलिस ने 791 ग्राम अवैध चरस बरामद की एसओ गोस्वामी ने बताया अवैध चरस बरामद होने पर पुलिस ने कुंदन सिंह व दीपक सिंह निवासी पखौटी( देवीधुरा) को गिरफ्तार किया है तथा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में थाना पाटी में मुकदमा दर्ज किया है तथा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई जारी है एसओ पाटी गोस्वामी ने बताया पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह इस चरस को ऊंचे दामों में बेचने के लिए हल्द्वानी ले जा रहे थे एसओ गोस्वामी ने कहा पाटी पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है तथा कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा कार्रवाई लगातार जारी है पुलिस टीम में एसआई सोनू सिंह (एएनटीएफ) हेड कांस्टेबल बच्ची सिंह, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, अशोक वर्मा (एएनटीएफ) कांस्टेबल मनोज ,कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल आदि शामिल रहे।


खबरे शेयर करे :
Previous post

नौसर में रास्ता टूटा,पुल पर रपटा बनवाने को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन।

Next post

चंपावतः मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के अन्तर्गत गोरलचौड मोटर मार्ग के चौडीकरण व सुधारीकरण हेतु।